Sunday, 18 December 2016

बिछड़ी टोले में ऐश डाईक से प्रभावित विस्थापित परिवारों के मुलभुत सुविधाओ के वादों और CSR कार्यो को नाज़रअंदाज करने के विषय में चर्चा

आज ग्राम सभा औडी के बिछड़ी में एक बैठक प्रधान प्रतिनिधि शक्ति आनंद व ऐश डाईक से प्रभावित विस्थापित परिवारों के मध्य उनकी समस्याओ व् कंपनी द्वारा बिछड़ी टोले में ऐश डाईक से प्रभावित विस्थापित परिवारों के मुलभुत सुविधाओ के वादों और CSR कार्यो को नाज़रअंदाज करने के विषय में चर्चा व इसके विषय में कंपनी द्वारा कार्यवाही करने हेतु विस्थापितों को लामबंध करने के उद्देश्य से विस्थापित मोर्चा समिति के अन्तर्गत एक आन्दोलन करने का प्रस्ताव समिति के अध्यक्ष रामप्रताप यादव ने रखा, जिसपर सभी प्रभावित परिवारों ने अपनी सहमती जाहिर किया. प्रधान प्रतिनिधि शक्ति आनंद ने कहा की कंपनी द्वारा ग्रामीणों से किये गए अपने वादों को पूरा नहीं कर रही है, साथ ही बिछड़ी में मुलभुत सुविधाओ जैसे पेयजल के लिए आरओ, सामुदायिक भवन, सुलभ शौचालय, सड़क, बिजली आदि जैसी कोई भी सुविधा नहीं दे रही NGT के आदेश के उपरांत भी ऐश पोंड से निकलने वाले राख के उड़ती धूल और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं की गई है, साथ ही ऐश पोंड के सिपेच से प्रभावित लोगो को मुआवजा और नौकरी भी नहीं डी गई है. BDC सतीश दुबे ने आन्दोलन के लिए जल्द ही रूपरेखा तैयार कर कार्यवाही की मांग करने की बात कही. BDC संजय बैसवार ने कहा की ग्राम पंचायत औडी के ग्राम प्रधान कंपनी के इन CSR कार्यो की मांग हम प्रभावितों की ओर से करे हम लोग एक साथ इस बात की सहमती देने को तैयार है जैसे NCL अपने CSR कार्यक्रम ग्राम पंचायत के माध्यम से करती है. ग्राम पंचायत सदस्य नंदलाला यादव ने कहा की कंपनी से निकाले गए लोगो को जल्द ही नौकरी पर रखा जाय. नहीं तो हम विस्थापित सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे. इस मौके पर मुख्य रूप से देवनाथ बैगा, अयोध्या प्रसाद, सारनाथ बैसवार, रामजियावन, दादे बैसवार, ग्राम पंचायत सदस्य लक्ष्मण खरवार व् हरिराम बैसवार, BDC श्रावण यादव, प्रेमचंद्र यादव, मोहन यादव सहित भारी संख्या में बिछड़ी टोले के निवासी उपस्थित रहे.

No comments:

Post a Comment