Thursday, 27 February 2020

ग्राम पंचायत-औड़ी के कूबरी टोले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों के आवास पर जा कर उनको बूकलेट व आवास की तकनीकी जानकारी देते हुऐ. ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शक्तिआनंद ,ग्रा.पं.अधिकारी सुनील कुमार, तकनिकी सहायक गंगा राम यादव.
 

स्वच्छ भारत मिशन के तहत व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों को ग्राम पंचायत औडी के प्रधान प्रतिनिधि शक्ति आनन्द द्वारा घर-घर जाकर शौचालय की धनराशी का चेक लाभार्थियों को वितरित किया गया.

स्वच्छ भारत मिशन के तहत व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों को ग्राम पंचायत औडी के प्रधान प्रतिनिधि शक्ति आनन्द द्वारा घर-घर जाकर शौचालय की धनराशी का चेक लाभार्थियों को वितरित किया गया.
 

ग्राम पंचायत औड़ी के टोला कुबरी और सलैयाघोरी में आज़ादी के 70 वर्ष बाद भी विधुत सेवा अभी तक नहीं पहुँच पाने के को लेकर किये गए प्रयासों के बाद ग्रामीणों को लोग बिजली की रौशनी देखने आशा अब जल्द पूरी होगी

ग्राम पंचायत औड़ी के टोला कुबरी और सलैयाघोरी में आज़ादी के 70 वर्ष बाद भी विधुत सेवा अभी तक नहीं पहुँच पाने के को लेकर किये गए प्रयासों के बाद ग्रामीणों को लोग बिजली की रौशनी देखने आशा अब जल्द पूरी होगी
 

औड़ी-रणहोर सड़क का मरम्मत एवं जीर्णोद्धार



प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत ग्राम-औड़ी से ग्राम-रणहोर तक वर्ष 2006 से वर्ष 2007 के मध्य बनी सड़क को मरम्मत एवं जीर्णोद्धार के लिए किये गए प्रयास के फलस्वरूप जल्द होगा.....


#अभी_बहुत_काम_करना_बाकी_हैं

Image may contain: Pooja Anand Kanaujiya, text