Friday, 22 July 2016

देश के साथ ही उर्जांचल के ग्राम औडी में आज मनाया गया 67वां गणतंत्र दिवस

देश के साथ ही उर्जांचल के ग्राम औडी में मंगलवार को अपना 67वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। साथ ही संविधान का निर्माण करने वाली महान हस्तियों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई. ग्राम पंचायत औडी के कार्यालय पर ग्राम प्रधान रन्नो देवी व् न्यू PHC अनपरा के चिकित्सक डॉ पी.एन. सिंह और ओ.पी. शर्मा ने संयुक्त रूप से द्वाजरोहन किया साथ ही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शक्ति आनंद और उनके युवा साथियों ने अपने ग्राम के समस्त सरकारी प्राथमिक और जूनियर स्कूलों में जाकर बच्चो में मिष्ठान वितरित कर मनाया गणतंत्र दिवस. इस इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्राम पंचायत सदस्य वाहिद अंसारी, उदल बेल्वंशी, मुन्नर पनिका, इ. विजय कुमार सिंह, सतेन्द्र चंद्रवंशी, चंचल सिंह, सियाराम, जनेश्वर दुबे, शिवलाल केसरी, संजय रजक आदि के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षक और प्रधानध्यापक के साथ-साथ सैकड़ो छात्र-छात्राए उपस्थित रहे.

No comments:

Post a Comment