Shakti Anand Kanaujiya
ऽ मलीन बस्ती में पाईप लाईन के माध्यम से पानी पाकर चहक उठंे लोग।
ऽ पाठशाला की दाई ने नारियल फोड जनता को सुपुर्द की पाईप लाईन पेयजल आपूर्ति योजना।
आज ग्राम औड़ी के कहुआनाला टोले में ग्रामीणों को पाईप लाईन से पेयजल अपूर्ति को प्रारम्भ किया गया। ज्ञात हो की इस वर्ष ग्राम-औड़ी के गई टोलों में जल स्त्रोंतो के सूखने व पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है और इस समस्या के निदान के लिये ग्राम पंचायत ने जगह-जगह मुहल्लों में सबमर्सिबल से पानी टंकी लगाकर पेजलय उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई है, जिसमे सर्वप्रथम कहुआनाला के प्राथमिक पाठशाला के हैण्डपम्प में सबमर्सिबल व दो-दो हजार लीटर की दो टंकियाँ लगाकर जगह-जगह पाईप लाईन बिछाकर कुल सात स्थानों पर पेयजल हेतु पानी के नल स्थापित किये है। जिससे कहुआनाला मुहल्ले की लगभग 100 परिवार व 500 की आबादी लाभान्वित होगी। जिलाधिकारी के निर्देश पर म्योरपुर विकास खण्ड में सर्वप्रथम ग्राम पंचायत औड़ी ने सबमर्सिबल लगाकर ओवर हेड वाटर टैंक के माध्यम से पेयजल आपूर्ति का कार्य शुरू किया। शिघ्र ही शेष प्रस्तावित परियोजनाये संचालित हो जायेगी। जिससे ग्राम के कई मुहल्ले पाईप लाईन के माध्यम से पेयजल पा सकेगी। इसके अलावा ग्राम पंचायत के स्तर पर ग्राम-औड़ी के जल संकट से जूझ रहे सभी क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से पानी नियमित आपूर्ति की जा रही है। ग्राम प्रधान ने बताया कि इसी वर्ष सभी लोगों तक पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित किया जायेगा। जिससे ग्राम औड़ी में पेयजल का समुचित समाधान हो सके। आज प्राथमिक पाठशाला कौआनाला में कार्यरत दाई के हाथों पूजन एवं नारियल फोड़कर पाईप लाईन के माध्यम से पेयजल योजना का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता पंकज मिश्रा, कुलदीप सिंह, विजय कुमार सिंह, प्रधान प्रतिनिधि शक्ति आनन्द, राजीव मेहता, विकास श्रीवास्तव, सदस्य ग्राम पंचायत गणेश विश्वकमा, अशोक गुप्ता, सियाराम सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
ऽ मलीन बस्ती में पाईप लाईन के माध्यम से पानी पाकर चहक उठंे लोग।
ऽ पाठशाला की दाई ने नारियल फोड जनता को सुपुर्द की पाईप लाईन पेयजल आपूर्ति योजना।
आज ग्राम औड़ी के कहुआनाला टोले में ग्रामीणों को पाईप लाईन से पेयजल अपूर्ति को प्रारम्भ किया गया। ज्ञात हो की इस वर्ष ग्राम-औड़ी के गई टोलों में जल स्त्रोंतो के सूखने व पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है और इस समस्या के निदान के लिये ग्राम पंचायत ने जगह-जगह मुहल्लों में सबमर्सिबल से पानी टंकी लगाकर पेजलय उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई है, जिसमे सर्वप्रथम कहुआनाला के प्राथमिक पाठशाला के हैण्डपम्प में सबमर्सिबल व दो-दो हजार लीटर की दो टंकियाँ लगाकर जगह-जगह पाईप लाईन बिछाकर कुल सात स्थानों पर पेयजल हेतु पानी के नल स्थापित किये है। जिससे कहुआनाला मुहल्ले की लगभग 100 परिवार व 500 की आबादी लाभान्वित होगी। जिलाधिकारी के निर्देश पर म्योरपुर विकास खण्ड में सर्वप्रथम ग्राम पंचायत औड़ी ने सबमर्सिबल लगाकर ओवर हेड वाटर टैंक के माध्यम से पेयजल आपूर्ति का कार्य शुरू किया। शिघ्र ही शेष प्रस्तावित परियोजनाये संचालित हो जायेगी। जिससे ग्राम के कई मुहल्ले पाईप लाईन के माध्यम से पेयजल पा सकेगी। इसके अलावा ग्राम पंचायत के स्तर पर ग्राम-औड़ी के जल संकट से जूझ रहे सभी क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से पानी नियमित आपूर्ति की जा रही है। ग्राम प्रधान ने बताया कि इसी वर्ष सभी लोगों तक पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित किया जायेगा। जिससे ग्राम औड़ी में पेयजल का समुचित समाधान हो सके। आज प्राथमिक पाठशाला कौआनाला में कार्यरत दाई के हाथों पूजन एवं नारियल फोड़कर पाईप लाईन के माध्यम से पेयजल योजना का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता पंकज मिश्रा, कुलदीप सिंह, विजय कुमार सिंह, प्रधान प्रतिनिधि शक्ति आनन्द, राजीव मेहता, विकास श्रीवास्तव, सदस्य ग्राम पंचायत गणेश विश्वकमा, अशोक गुप्ता, सियाराम सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment