Friday, 22 July 2016

आगंनवाड़ी केन्द्रो पर लगाया स्वास्थ्य शिविर, ग्रामीणों को स्वछता के प्रति किया जागरूक

लैंको फाउन्डेशन के द्वारा प्राथमिक पाठशाला कुड़िया व हिण्डालको रेनुसागर के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्राथमिक पाठशाला कौआनाला में लगाया नि:शुल्क दवा वितरण कैम्प
राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अन्तर्गत ग्राम पंचायत औड़ी के कुड़ीया बस्ती के व कहुआनाला बस्ती दोनों के आगनबाड़ी केन्द्रों पर बारी—बारी से मजदूर तबके के घरों की महिलाओं को उनके आस—पास स्वच्छता के प्रति किया जागरूक करने व स्वास्थ्य शिविर के साथ ही लैंको फाउन्डेशन के द्वारा कुड़िया व हिण्डालको रेनुसागर के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्राथमिक पाठशाला कौआनाला में नि:शुल्क दवा वितरण कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे सार्वजानिक स्थानों की सफाई, जल संरक्षण, जल गुणवत्ता मात्रा, दूषित पानी पीने से होने वाली बिमारिया की रोकथाम, बचाव के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधी शक्ति आनन्द ने शिविर में उपस्थित सभी परिवारों को स्वच्छता के सन्दर्भ में कइ जानकारिया दी और महिलाओं को बताया कि हर घर की महिलाये ही घर की स्वच्छता की मूल है। क्योकिं महिलाये ही हर घर को स्वच्छ बना सकती है। शिविर में लैंको फाउन्डेशन के द्वारा कुड़िया व हिण्डालको रेनुसागर के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्राथमिक पाठशाला कौआनाला में नि:शुल्क दवा वितरण का कैम्प भी आयोजित किया गया। जिसमें ग्रामीणों को चिकित्सकीय परामर्श व आवश्यकतानुसार सैकड़ो लोगों को दवाईयों का भीनि:शुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रा़.पा़. औराडाड़ की प्रधानाचार्य कामिनी सिंह, प्रा़.पा़. कौआनाला की प्रधानाचार्य कालिन्दी राय, डॉ़ एक़े. श्रीवास्तव, डॉ़ महेन्द्र कुमार सिंह, डॉ़ रामजी पाण्डेय, डॉ़ रमेश गुप्ता, डॉ़ सुनीता शर्मा व आगनबाड़ी कार्यकत्री सुमन विश्वकर्मा तथा सुभद्रा पाठक सहित अनेक महिलाये,पुरूष व बच्चे उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment