Friday, 22 July 2016

ग्राम पंचायत औडी की कार्ययोजना पहली खुली बैठक संपन्न

-ः पंचायत के जन्म-मृत्यु व विवाह पंजीयन के लिये टाॅलफ्री नम्बर का प्रयोग।
-ः हैण्डपम्प की षिकायत के लिये भी टाॅलफ्री नम्बर का प्रयोग।
-ः ग्राम पंचायत के सुचनाओं कोे सार्वजनिक करने के लिये ग्राम पंचायत की वेबसाइट व एप्पस को जल्द लाया जायेगा प्रयोग में।


ग्राम पंचायत औड़ी में पूर्व सूचनानुसार आज दिनांक 25 फरवरी, 2016 को सामुदायिक बारात भवन पर ग्राम पंचायत की खुली बैठक का आयोजन ग्राम प्रधान रन्नो देवी की अध्यक्षता में कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी/कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा), म्योरपुर के आदेष के क्रम में मनरेगा योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत में वित्तिय वर्ष-2016-17 की कार्यायोजना एवं लेबर बजट तैयार किया गया। बैठक में ग्राम प्रधान रन्नो देवी ने बताया कि मनरेगा के कार्य को ग्रामीणों के रोजगार मांग के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर कराया जायेगा और पूरे ग्राम सभा में स्वच्छता के लिये सबसे ज्यादा कार्य कराये जाने की आवष्यकता पर जोर दिया जायेगा तथा कार्यवाही रजिस्टर में उन कार्याे को प्राथमिकता दी गई है। बैठक में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता पंकज मिश्रा ने बैठक में नालीयों रास्तों की नियमित साफ-सफाई व मच्छररोधी दवाओं के छिड़काव करने की मांग उठाई, साथ ही ग्रामी सभा के जगह-जगह जर्जर हो चुकी नालियों के मरम्मत व नये नालीयों को अविलम्ब निर्माण कराये जाने की मांग की। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शक्ति आनन्द ने बताया कि जल्द ही ग्राम पंचायत जन्म-मृत्यु व विवाह पंजीयन के साथ ही हैण्डपम्प की षिकायत के लिये टाॅलफ्री नम्बर का प्रयोग में लाया जायेगा साथ ही ग्राम पंचायत जल्द सुचनाओं के सार्वजनिक करने के लिये ग्राम का वेबसाइट व एप्पस जारी करेगी, जिससे ग्राम पंचायत में सम्पादित सभी योजनओं के क्रियान्वयन सम्बन्धित जानकारी व ग्राम पंचायत के लेटेस्ट अपडेट आम लोगों को प्राप्त करने में सुविधा हो सके। जिससे की पंजीयन में ग्रामीणों को सुविधा हो सके। जिसके उपरान्त ग्राम पंचायत विकास अधिकारी राजबहादुर सिंह ने ग्रामीणों को शासन द्वारा चलाये जाने वाले सभी कल्याणकारी पेंषन योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी से ग्रामीणों को अवगत कराया। तकनिकी सहायक गंगाराम यादव ने व्यक्तिगत शौचायल के विषय में होने वाले लाभों के विषय में ग्रामीणों को अवगत कराया और हर घर में शौचायल आवष्यक बताया। ग्राम पंचायत के सभी ग्रामीणों व ग्राम पंचायत सदस्यों ने अपने-अपने कार्यो को ग्राम पंचायत की कार्यवाही रजिस्टर में दर्ज कराया। जिसके उपरान्त ग्राम प्रधान ने बैठक में आये हुए समस्त जन प्रतिनिधियों व ग्रामीणों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक की समाप्ति की घोषणा किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सदस्यों में मुन्नर प्रसाद पनिका, मानमति बैगा, हरिराम, धरमेन्द्र मौर्या, सावित्रि देवी, सोनी देवी, लक्ष्मण खरवार, वहिद अंसारी, अनिल कुमार यादव, नन्दलाल यादव, गणेष विष्वकर्मा, उषा देवी, तेतरी देवी, राकेष बैसवार, ग्राम रोजगार सेवक अनिल यादव, षिवषंकर चैरसिया, उमर फारूक अंसारी, रामलल्लू, जनेष्वर दूबे आदि सहित ग्रामीण उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment