Friday, 22 July 2016

हैण्डपम्प को कुबरी के काली मंदिर के पास लगवाया गया


ग्राम पंचायत औडी में नार्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड केनिगमीय सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के तहत प्राप्त हैण्डपम्प को कुबरी के काली मंदिर के पास लगवाया गया क्यूंकि इस रास्ते से राणहोर, जोगेंद्रा सहित भाठ के हजारो लोग इस रास्ते से होकर गुजरते है, इस हैण्डपम्प से राहगीरों को पेयजल की काफी सहूलियत हुई है

No comments:

Post a Comment