:- टीम औड़ी और औड़ी पंचायत की मेहनत लाई रंग।।
:- उत्तर प्रदेश मे सबसे ज्यादा फण्ड मिला हमारी ग्राम पंचायत औड़ी को।।
:- आप सब लोगो का आभार जिन्होंने पंचायत की जिम्मेवारी हमारे भरोसे पर दिया।।
प्रधानमंत्री खानिंज क्षेत्र कल्याण योजना के तहत नार्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड द्वारा ग्राम पंचायत औडी के भेजे गए प्रस्ताव पर 40 लाख की सिंगरौली - अनपरा मार्ग से अनपरा रेलवे स्टेसन के पहले पुलिया तक रोड निर्माण व् अब्धुत PG कालेज रेलवे पुलिया से हिंडाल्को एश पांड बिछड़ी तक रोड को स्वीकृत देने के साथ ही प्रधानमंत्री खानिंज क्षेत्र कल्याण योजना के तहत ग्राम औडी NCL द्वारा उत्तर प्रदेश में पहला ग्राम पंचायत है जहा प्रधानमंत्री खानिंज क्षेत्र कल्याण योजना के तहत किसी विकास कार्य कराया जाना प्रस्तावित हुआ है. इसके आलावा नार्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड द्वारा ग्राम पंचायत औडी में कौवानाला बस्ती में CC रोड का निर्माण और 10 नग हैंडपंप CSR फण्ड से कुछ दिनों में कराया जायेगा





No comments:
Post a Comment