Tuesday, 18 October 2016

औड़ी ग्राम पंचायत में NCL के CSR योजना के तहत कहुवानाला व चाणक्यपूरी की गली में CC सड़क का निर्माण कार्य का शुभारम्भ

पंचायत के द्वारा NCL को भेजे गए प्रस्ताव पर विधिवत् पूजन के साथ शुरू हुवा, वर्तमान में औड़ी में एक साथ 3 सड़को का निर्माण कार्य ग्राम पंचायत द्वारा कराया जा रहा ह जिसमे 1-आदर्शनगर 2-सुभाषनगर 3-कोल बस्ती कहुवानाला में इंटर लॉकिंग ईंट से सड़क और नाली का निर्माण कार्य प्रगति पर है। आज NCL द्वारा सड़क निर्माण शुरू करने के साथ ही 4 सड़क एक साथ औड़ी में निर्माणधीन है। ग्राम प्रधान रन्नो देवी ने पूजन-अर्चन कर कार्य का शुभारम्भ किया मौके पर चाणक्यपुरी व् कहुआनाला के निवासी मौजूद रहे 

ग्राम पंचायत औडी में एक दिवसीय मतदाता सहायता कैम्प का आयोजन संपन्न

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे मतदाता सहायता अभियान के तहत मंगलवार को ग्राम पंचायत औडी में एक दिवसीय मतदाता सहायता कैम्प का आयोजन एक दिन पहले ग्राम के सभी टोलो में मुनादी कराकर आयोजित की गई, कंप में ग्राम के सभी बुथो के BLO उपस्थित रहे, कैम्प में नए मतदाताओ के फॉर्म 6 व् पुराने मतदाताओ के वोटर कार्डो में संसोधन के लिए फॉर्म 8 भरे गए, लगभग 200 नए मतदाता व् 50 पुराने मतदाताओ ने इस कंप का लाभ लिया और अपने फॉर्म अपने बूथ के BLO को देकर उसकी पावती प्राप्त किया

Sunday, 16 October 2016

आवश्यक सूचना :-

आवश्यक सूचना :-
ग्राम पंचायत औडी में एक दिवसीय मतदाता सहायता कैम्प का आयोजन 18 अक्टूबर 2016 को सुबह 10:30 से 4:00 बजे तक, स्थान-दुराशानी मंदिर प्रांगढ, औडी मोड़, अनपरा

ग्राम पंचायत औडी द्वारा जनहित में जारी

Thursday, 6 October 2016

ग्राम पंचायत के कुबरी स्कूल की साफ़-सफाई करते सामूहिक कार्यक्रम के अन्तगर्त सफाई कर्मी

ग्राम पंचायत के कुबरी स्कूल की साफ़-सफाई करते सामूहिक कार्यक्रम के अन्तगर्त सफाई कर्मी 

ग्राम-औडी के प्राथमिक पाठशाला कौआनाला, बिछड़ी, दुल्लापाथर एवं कुबरी में मच्छररोधी दवाओ का छिडकाव

पाठशाला कौआनाला

पाठशाला दुल्लापाथर 

पाठशाला कुबरी
पाठशाला बिछड़ी

ग्राम पंचायत औडी में मच्छररोधी दवाओ का छिडकाव

ग्राम पंचायत औडी में मच्छररोधी दवाओ का छिडकाव घर-घर करने के अलावा संस्थाओ के सहायता से फोगिंग कराकर मच्छर जनित रोगों के रोकथाम के लिए, किये गए प्रयास