Tuesday, 18 October 2016

ग्राम पंचायत औडी में एक दिवसीय मतदाता सहायता कैम्प का आयोजन संपन्न

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे मतदाता सहायता अभियान के तहत मंगलवार को ग्राम पंचायत औडी में एक दिवसीय मतदाता सहायता कैम्प का आयोजन एक दिन पहले ग्राम के सभी टोलो में मुनादी कराकर आयोजित की गई, कंप में ग्राम के सभी बुथो के BLO उपस्थित रहे, कैम्प में नए मतदाताओ के फॉर्म 6 व् पुराने मतदाताओ के वोटर कार्डो में संसोधन के लिए फॉर्म 8 भरे गए, लगभग 200 नए मतदाता व् 50 पुराने मतदाताओ ने इस कंप का लाभ लिया और अपने फॉर्म अपने बूथ के BLO को देकर उसकी पावती प्राप्त किया

No comments:

Post a Comment