Sunday, 18 December 2016

बिछड़ी टोले में ऐश डाईक से प्रभावित विस्थापित परिवारों के मुलभुत सुविधाओ के वादों और CSR कार्यो को नाज़रअंदाज करने के विषय में चर्चा

आज ग्राम सभा औडी के बिछड़ी में एक बैठक प्रधान प्रतिनिधि शक्ति आनंद व ऐश डाईक से प्रभावित विस्थापित परिवारों के मध्य उनकी समस्याओ व् कंपनी द्वारा बिछड़ी टोले में ऐश डाईक से प्रभावित विस्थापित परिवारों के मुलभुत सुविधाओ के वादों और CSR कार्यो को नाज़रअंदाज करने के विषय में चर्चा व इसके विषय में कंपनी द्वारा कार्यवाही करने हेतु विस्थापितों को लामबंध करने के उद्देश्य से विस्थापित मोर्चा समिति के अन्तर्गत एक आन्दोलन करने का प्रस्ताव समिति के अध्यक्ष रामप्रताप यादव ने रखा, जिसपर सभी प्रभावित परिवारों ने अपनी सहमती जाहिर किया. प्रधान प्रतिनिधि शक्ति आनंद ने कहा की कंपनी द्वारा ग्रामीणों से किये गए अपने वादों को पूरा नहीं कर रही है, साथ ही बिछड़ी में मुलभुत सुविधाओ जैसे पेयजल के लिए आरओ, सामुदायिक भवन, सुलभ शौचालय, सड़क, बिजली आदि जैसी कोई भी सुविधा नहीं दे रही NGT के आदेश के उपरांत भी ऐश पोंड से निकलने वाले राख के उड़ती धूल और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं की गई है, साथ ही ऐश पोंड के सिपेच से प्रभावित लोगो को मुआवजा और नौकरी भी नहीं डी गई है. BDC सतीश दुबे ने आन्दोलन के लिए जल्द ही रूपरेखा तैयार कर कार्यवाही की मांग करने की बात कही. BDC संजय बैसवार ने कहा की ग्राम पंचायत औडी के ग्राम प्रधान कंपनी के इन CSR कार्यो की मांग हम प्रभावितों की ओर से करे हम लोग एक साथ इस बात की सहमती देने को तैयार है जैसे NCL अपने CSR कार्यक्रम ग्राम पंचायत के माध्यम से करती है. ग्राम पंचायत सदस्य नंदलाला यादव ने कहा की कंपनी से निकाले गए लोगो को जल्द ही नौकरी पर रखा जाय. नहीं तो हम विस्थापित सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे. इस मौके पर मुख्य रूप से देवनाथ बैगा, अयोध्या प्रसाद, सारनाथ बैसवार, रामजियावन, दादे बैसवार, ग्राम पंचायत सदस्य लक्ष्मण खरवार व् हरिराम बैसवार, BDC श्रावण यादव, प्रेमचंद्र यादव, मोहन यादव सहित भारी संख्या में बिछड़ी टोले के निवासी उपस्थित रहे.

ग्राम पंचायत औड़ी में "खुले में शौच से मुक्ति" अभियान के क्रम में ट्रिगरिंग कार्यक्रम स सम्पन्न।

ग्राम पंचायत औड़ी के सुभाषनगर मोहल्ले में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत "खुले में शौच से मुक्ति" अभियान के क्रम में ट्रिगरिंग कार्यक्रम सायं 3 बजे ग्राम प्रधान रन्नो देवी की अध्यक्षता आयोजित की गई है। कार्यक्रम में ट्रिगरिंग टीम के लोगो ने स्वच्छ भारत मिसन से जुडी चर्चा और खुले में शौच से उत्पन्न होने वाली बीमारियों व् खुले में शौच न जाकर शौचालय बनवाने और उसे उपयोग करने के फायदे ग्रामीणों को बताये गए। उपस्थित ग्रामीणों ने एक साथ एक स्वर में खुले में शौच से मुक्त ग्राम को करने की शपथ ली और किसी भी प्रयास से शौचालय बनवाने की बात पर सहमत हुए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) प्रेमनाथ चौबे, प्रधान प्रतिनिधि शक्ति आनंद, ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र यादव, काशी ठाकुर, तकनिकी सहायक गंगाराम यादव, संजय मौर्या, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ में सुभद्रा पाठक, मंजुलता, सुमन विश्वकर्मा, शुशीला देवी, सफाईकर्मी अशोक गुप्ता, पंचायत मित्र अनिल यादव, ग्राम पंचायत सदस्यों में बबूआराम बैसवार, अनिल यादव, हरिराम बैसवार, धर्मेंद्र मौर्या, सावित्री देवी, सोनी देवी, उदल बेलवंसी, नन्दलाल यादव, गणेश विश्वकर्मा, तेतरी देवी, ऊषा देवी, बीडीसी संजय बैसवार के साथ-साथ संदीप यादव, केदार बाबु, हेमन्त गुप्ता, मतीन अंसारी, त्रिवेणी पांडेय, मुन्ना मद्देशिया, शिवसंकर चौरसिया के अलावा ग्राम पंचायत औड़ी के लोग उपस्थित रहे।

सुभाष बालिका महाविद्यालय, औड़ी, अनपरा के वार्षिक फ़ूड मेले के कार्यक्रम की शुरुआत व् विजेता टीम को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए श्रीमती रन्नो देवी, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत औड़ी।



दिनांक 10 दिसंबर 2016 को सुभाष बालिका महाविद्यालय, औड़ी, अनपरा के वार्षिक फ़ूड मेले के कार्यक्रम की शुरुआत व् विजेता टीम को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए श्रीमती रन्नो देवी, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत औड़ी।

ग्राम पंचायत औड़ी के कहुआनाला बस्ती में सामुदायिक सुलभ शौचालय का निर्माण



ग्राम पंचायत औड़ी के कहुआनाला बस्ती में सामुदायिक सुलभ शौचालय का निर्माण कार्य भी कुछ दिनों पूर्ण होने के साथ ही इसका लाभ इन बस्तियों के रहवासियो को मिल पायेगा। इसे पूरा करने से खुले में शौच से मुक्त ग्राम के संकल्प में सहायता मिलेगी।

एनसीएल के सीएसआर कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत औड़ी के कहुआनाला बस्ती के गरीब लोगो के घरों तक सीसी सड़क का निर्माण


एनसीएल के सीएसआर कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत औड़ी के कहुआनाला बस्ती के गरीब लोगो के घरों तक सीसी सड़क का निर्माण हो जाने से इन बस्तियों के रहवासियो का आवागमन सुलभ हो गया है। ग्राम पंचायत एनसीएल को धन्यवाद देती है जिसने ग्राम पंचायत के उक्त निर्माण कार्यो के प्रस्तावों को स्वीकार कर इन कार्यो को प्राथमिकता प्रदान कर पूर्ण कराया।

14 वें वित्त और चतुर्थ राज्य वित्त के मद से मजदूरी का भुगतान श्रमिको के खाते में सीधे उनके बैंको को ट्रांसफर कर epayment के माध्यम से भुगतान किया गया।

आप सभी के सहयोग से ग्राम पंचायत औड़ी नित नए कार्यो को अंजाम देते हुए अन्य पंचायतों के समक्ष एक नज़ीर पेश करते जा रही है। इसी कड़ी में नोटबंदी के इस दौर में अपने ग्राम पंचायत औड़ी में चल रहे विकासपरत निर्माण कार्यो में लगे श्रमिको के भुगतान की समस्या के निराकरण के लिए पहली बार मनरेगा की तर्ज पर 14 वें वित्त और चतुर्थ राज्य वित्त के मद से मजदूरी का भुगतान श्रमिको के खाते में सीधे उनके बैंको को ट्रांसफर कर epayment के माध्यम से भुगतान किया गया। जो जिले में पहली बार 14 वें वित्त और चतुर्थ राज्य वित्त के मद से epayment करने वाले ग्राम पंचायत के रूप में उभरकर आया है। जिससे की श्रमिको को उनके मजदूरी का पूरा भुगतान उनके खातों में भेजा जा रहा है । इससे पहले 14 वें वित्त और चतुर्थ राज्य वित्त के मद से मजदूरों को नगद भुगतान पुरानी पद्दति चल रही थी। इस कार्य को सम्पादित करने में मुख्य रूप से प्रधान प्रतिनिधि शक्ति आनंद , ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र यादव व् तकनिकी सहायक गंगाराम यादव ने आपस में सहमति बनाकर नियमित इसी तरह मजदूरों को मजदूरी भुगतान करने का निर्णय लिया। जिससे ग्राम पंचायत के निर्माण व् विकास कार्यो में पारदर्शिता बानी रहे।