Sunday, 18 December 2016

14 वें वित्त और चतुर्थ राज्य वित्त के मद से मजदूरी का भुगतान श्रमिको के खाते में सीधे उनके बैंको को ट्रांसफर कर epayment के माध्यम से भुगतान किया गया।

आप सभी के सहयोग से ग्राम पंचायत औड़ी नित नए कार्यो को अंजाम देते हुए अन्य पंचायतों के समक्ष एक नज़ीर पेश करते जा रही है। इसी कड़ी में नोटबंदी के इस दौर में अपने ग्राम पंचायत औड़ी में चल रहे विकासपरत निर्माण कार्यो में लगे श्रमिको के भुगतान की समस्या के निराकरण के लिए पहली बार मनरेगा की तर्ज पर 14 वें वित्त और चतुर्थ राज्य वित्त के मद से मजदूरी का भुगतान श्रमिको के खाते में सीधे उनके बैंको को ट्रांसफर कर epayment के माध्यम से भुगतान किया गया। जो जिले में पहली बार 14 वें वित्त और चतुर्थ राज्य वित्त के मद से epayment करने वाले ग्राम पंचायत के रूप में उभरकर आया है। जिससे की श्रमिको को उनके मजदूरी का पूरा भुगतान उनके खातों में भेजा जा रहा है । इससे पहले 14 वें वित्त और चतुर्थ राज्य वित्त के मद से मजदूरों को नगद भुगतान पुरानी पद्दति चल रही थी। इस कार्य को सम्पादित करने में मुख्य रूप से प्रधान प्रतिनिधि शक्ति आनंद , ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र यादव व् तकनिकी सहायक गंगाराम यादव ने आपस में सहमति बनाकर नियमित इसी तरह मजदूरों को मजदूरी भुगतान करने का निर्णय लिया। जिससे ग्राम पंचायत के निर्माण व् विकास कार्यो में पारदर्शिता बानी रहे।

No comments:

Post a Comment