आज लगभग 25 सालों के इंतजार के बाद ग्राम पंचायत औड़ी के स्वीपर बस्ती में पहली बार पंचायत द्वारा कोई विकास कार्य कराया जा रहा है। बस्ती के अंदर सीसी रोड और नाली दोनों एक साथ बनाने का उद्घाटन प्रधान प्रतिनिधि शक्ति आनंद द्वारा किया गया इस फैसले से सुपर बस्ती में निवास करने वाले लगभग 30 परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई। उनका कहना है कि बहुत दिनों के इंतजार के बाद हमारे मोहल्ले में विकास कार्य हो रहे हैं। इस कार्य के लिए उन्होंने शक्ति आनंद को धन्यवाद दीया और बताया कि इस कार्य के हो जाने के बाद हम लोगों को मोहल्ले में आवागमन और नाली की समस्या से हमेशा के लिए निजात मिल जाएगा और नाली और रास्ता ना होने से गंदगी और कीचड़ से उन्हें निजात मिल जाएगा। इस मौके पर ग्राम पंचायत सदस्य और मोहल्ले के निवासी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment