Monday, 24 July 2017

हैण्डपम्पो को रिबोर करने का कार्य

जल निगम द्वारा ग्राम प्रधान द्वारा दिए गए आवेदन जो ग्राम पंचायत औड़ी में वर्तमान में 07 रिबोर योग्य हैण्डपम्पो को रिबोर करने का कार्य था को जल निगम द्वारा रिबोर करने हेतु 07 को चयन कर उक्त कार्य को किया जा रहा है। आज उसी कार्य के समय की आज सुबह की तस्वीर है। जल्द सभी 07 हैण्डपंप चालू होकर पेयजल उपलब्ध कराने लायक हो जायेंगे।

No comments:

Post a Comment