Friday, 8 September 2017

अप्रत्यछ रुप से आन्दोलन की जीत,,


प्रिय विस्थापित साथियो,
जैसा की हम सब को पता है की आज शायंकाल निर्वाचित प्रतिनिधियो तथा परियोजना प्रबंधन के बीच वार्ता हुई जीसमे विस्थापित प्रतिनिधियो को सुचना नही दी गयी जिसका कारण था की हमारा कोई पंजीकृत संगठन नही है तथा भविष्य मे हमारी वार्ता मे सहभागिता रहे इसलिये हमे एक संस्था पंजीकृत करवानी होगी| हमारे आन्दोलन का परिणाम है की वार्ता मे तय हुआ की टोटल मैन पावर अभी वर्तमान मे 105 है जीसमे नये 44 विस्थापितो को रोजगार दिया जायेगा तथा जैसे-जैसे कार्य बढेगा वैसे-वैसे विस्थापितो का समायोजन चालु रहेगा|

विस्थापितो के रोजगार हेतु वरियता क्रम की प्रक्रिया-
(1)वह भुमि विस्थापित जिन्हे कोई स्थाई सेवायोजन नही मीला है|
(2)मात्र मकान विस्थापन प्रभावित जिन्हे रोजगार नही मीला है|
(3)वह मकान या भुमि विस्थापित जिन्हे रोजगार मील चुका है पर आज उस परिवार के सदस्य बेरोजगार है|
_________________________________
धैर्य धारण करे अभी बहुत जगह है बारी आयेगी,,
_________________________________
लडाई जारी रहेगी अन्तिम विस्थापित के समायोजन तक|

No comments:

Post a Comment