दिनांक 4/10/2017को श्री हनुमान मंदिर औड़ी / झिंगुरदाह पहाड़ी पर दीपावली के शुभ अवसर पे लगने वाले हर वर्ष के भाती इस वर्ष भी मेला के देख रेख संबंधित मेला कमेटी का चुनाव सम्पन्न हुआ जय बजरंग सेवा समिति के अध्यक्ष अजय प्रकाश पांडेय, ग्राम प्रधान रनहोर, के आह्वाहन पर l
मेला समिति नवनिर्मिति सदस्यों के नाम निम्न प्रकार से हैं:-
संरक्षक - श्री शक्ति आनंद, ग्राम प्रधान प्रतिनिधी औड़ी
अध्यक्ष-श्री अंजनी संत
सचिव - श्री सतीश कुमार दुबे छेत्र पंचायत औड़ी
कोषाध्यक्ष - श्री कमलेश चंद्र दुबे (पूर्व सचिव )
सयुंक्त सचिव- संजय कुमार वैश्य (वन समिति अध्यक्ष औड़ी)
कार्यलय सचिव - राजेश कुमार दुबे
प्रचार मंत्री - कृष्णा कुमार चौरसिया (मण्डल उपाध्यक्ष भाजयुमो, प्रदेश सचिव युवा चौरसिया महासभा उत्तर प्रदेश )
सदस्यगण - नागेंद्र चंद्रवंशी, मुन्दर पनिका, चंद्रिका दिवेदी, पंकज कुमार गुप्ता, विनोद कुमार गुप्ता, सुरेन्द्र यादव, शिवलाल केशरी, नंद लाल यादव, क्रमशः आदि।

No comments:
Post a Comment