ग्राम पंचायत औड़ी में कृषि विभाग द्वारा किसानो को खेती की नविन तकनीक व् कृषि की पैदावार बढाने की जानकारी के लिए पांच दिवसीय "किसान पाठशाला" का आयोजित किया गया था, जिसमे आज पाठशाला के पांचवे दिन किसानो को कृषि विविधिकरण, जैविक खेती, बीज, उर्वरको पोस्टिसाइड आदि के प्रयोग के लिए जागरूक किया गया तथा किसानो को कृषि की नयी विशेष तकनीको को अपनाने और अपने खेती के कार्यो में उपयोग करने के सात-सात प्राकृतिक संसाधनों के सरंक्षण से कृषि की लगत कम हो और उत्पादन में वृद्धि की जानकारी भी दी गयी. पाठशाला में किसानो को उनकी खेत की मिटटी की सोइल टेस्टिंग के रिपोर्ट कार्ड ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शक्ति आनंद कनौजिया के द्वारा वितरित किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से बबुआराम बैसवार, मनीराम, हिसाबराम, हरिराम, कौशल बैसवार, रामचरन बैसवार, अमरनाथ, गुलाबराम सहित ढेरो किसानो सहित अन्य सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे. "किसान पाठशाला" का संचालन ब्लोक म्योरपुर के कृषि विभाग के ATM रमेश वर्मा द्वारा किया गया.

No comments:
Post a Comment