Saturday, 9 December 2017

पहाड़ी वाले हनुमान मंदिर (झिंगुदह) के ऊपर मे जाने वाली कच्ची सड़क को सीसी सड़क का निर्माण

ग्राम पंचायत औड़ी के प्रयासों अवेदन के क्रम में जल्द ही NCL द्वारा पहाड़ी वाले हनुमान मंदिर (झिंगुदह) के ऊपर मे जाने वाली कच्ची सड़क को सीसी सड़क बनाया जाएगा। जिससे भंवरी के पहाड़ी वाले हनुमान मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को ऊपर जाने के लिए एक सुगम मार्ग प्राप्त होगा जिससे की दुपहिया चार पहिया वाहन सिरे मंदिर प्रांगण के ऊपर जाने में सक्षम हो पाएंगे। ग्राम पंचायत के सहयोग के लिए एनसीएल का धन्यवाद।

No comments:

Post a Comment