Saturday, 23 July 2016

रूंगटा प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा ग्राम-औडी में शोपिंग सेंटर गेट के समीप यात्रियों के लिए एक बस स्टैंड निर्मित

रूंगटा प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा ग्राम-औडी में शोपिंग सेंटर गेट के समीप यात्रियों के लिए एक बस स्टैंड निर्मित किया गया है. जिसके लिए ग्राम सभा उनके इस कार्य की सराहना और इसके लिए धन्यवाद देने के साथ ही भविष्य में इस तरह के सार्वजनिक कार्यो में ग्राम सभा की मदद की अपेक्षा करती है.
आपका 
शक्ति आनंद कनौजिया 
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि

No comments:

Post a Comment