गंभीर पेयजल संकट और सूखे की मार से परेशान ग्राम-औडी के कुबरी टोले में ग्राम प्रधान ने किया तालाब निर्माण कार्य का शुभारम्भ. मौके पर ग्राम विकास अधिकारी, राजबहादुर सिंह, तकनिकी सहायक, गंगाराम यादव, प्रधान प्रतिनिधि शक्ति आनंद कनौजिया, राकेश बैसवार (लाले), रामसागर, अनिल यादव सहित दर्जनों मजदूर और ग्रामीणों के बीच ग्राम प्रधान रन्नो देवी ने भूमि पूजन कर कार्य को प्रारम्भ किया. प्रधान प्रतिनिधि शक्ति आनंद ने बताया की इस तालाब के निर्माण से पेयजल संकट से जूझ रहे कुबरी टोले में जल संचयन के साथ-साथ तालाब के माध्यम से भूजल को संतुलित करने में एक सहायक कार्य होगा, इसके अलावा अन्य जल संचयन कार्यो को ग्राम पंचायत शीघ्र ही प्रारम्भ करेगी

No comments:
Post a Comment