Saturday, 23 July 2016

______: आवश्यक सूचना :________

ग्राम पंचायत औडी में कल सोमवार दिनांक 02 मई 2016 को सुबह 10 बजे से स्थानीय माँ दुराशनी मंदिर परिसर के रामलीला मैदान में एक खुली बैठक/आम सभा आयोजित की गई है. इस खुली बैठक का मुख्य उदेश्य रास्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत पूर्व में भरे गए फर्मो में से चयनित पात्र गृहस्थी व अन्त्योदय राशन कार्ड के लाभार्थियों/परिवारों की सूची का आम जनमानस के समक्ष सार्वजानिक रूप से सत्यापन किया जाना है. सभा में यदि किसी लाभार्थी की पात्रता पर लोगो द्वारा सामूहिक रूप से आपत्ति किया जायेगा तो उसे नियमानुसार पात्रता सूची से पृथक कर दिया जायेगा व उसी स्थान पर किसी अन्य पात्र परिवार को आम सहमती से पात्रता सूची में शामिल कर लिया जायेगा, इसके अलावा इस सभा में पांच वर्षो के लिए कराये जाने वाले विकास कार्यो के सन्दर्भ में जनता द्वारा सुझाये गए कार्यो का आवेदन मौखिक व लिखित रूप से इस सभा में ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा प्राप्त किया जायेगा, इन्ही आवेदनों के माध्यम से ग्राम पंचायत अपनी कार्य योजना को तैयार करेगी. इस सभा के बारे में ग्रामीणों को सूचित करने हेतु साउंड सिस्टम से ग्राम के सभी टोलो में मुनादी के माध्यम से लोगो को इस सभा में ज्यादा से ज्यादा उपस्थित रहने हेतु आग्रह भी किया गया है. आप सभी से पुन: आग्रह है की इस आम सभा में उपस्थित होकर राशन कार्डो के सत्यापन व विकास कार्यो की कार्य योजना पूर्ण करने में सहयोग प्रदान करे.
भवदीय
(रन्नो देवी)
ग्राम प्रधान 
ग्राम पंचायत औडी

No comments:

Post a Comment