Friday, 22 July 2016

गर्म कपड़े व कम्बल का घर-घर जाकर वितरण के कार्यक्रम


साथियों,
अनपरा परिक्षेत्र के सम्मानित नागरिको के सहयोग से 07 दिनों तक अनपरा परिक्षेत्र में रहने वाले गरीबो, निराश्रितों और जरूरत मंदों को नए और पुराने गर्म कपड़े-कम्बल घर-घर जाकर लोगो को दिए जाने के कार्यक्रम जिसमे पांच हजार लोगो को गर्म कपडे बाटे जाने है, शुरुआत आज रात टीम औडी के नवजवानो ने की, गर्म कपड़ो व कंबलो के वितरण का कार्यक्रम जो अगले सात दिनों तक चलता रहेगा की शुरुआत आर आज रात की गई है, आप सभी सम्मानित लोगो से टीम औडी आग्रह करती है की आप अपने क्षमतानुसार नए कम्बल और पुराने गर्म कपडे हमें उपलब्ध कराये ताकि अनपरा परिक्षेत्र का कोई भी व्यक्ति ठण्ड से ना ठिठुरे.
चढ़ती थी उस मजार पर चादरे, बेशुमार और बाहर बैठा एक फ़क़ीर ठण्ड से मर जाता है, आइये संकल्प ले की अब कोई गरीब – निराश्रित ठण्ड से ना ठिठुरे

No comments:

Post a Comment