Friday, 22 July 2016

टीम औडी ने एक सप्ताह तक चलने वाले सेवा सप्ताह कार्यक्रम


मैं अकेला इस लड़ाई को जीत नहीं सकता...........
पर आपका साथ हो तो हमें जितने से कोई रोक नहीं सकता.......
पंकज मिश्रा के संयोजन में टीम औडी ने एक सप्ताह तक चलने वाले सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तीसरे दिन कम्बल और गर्म कपडे बांटने के कार्यक्रम में युवाओं की टीम ने अब तक 800 से अधिक लोगो को कम्बल और लगभग 1900 बच्चो, बड़ो और महिलाओ को स्वेटर, शाल, टोपी, जैकेट आदि दिए. सबसे ज्यादा बच्चो को उनी कपडे, जैकेट, टोपी दिए गए, उनके चेहरे की ख़ुशी देखने लायक थी, टीम औडी आपसे अपील करती है की 07 दिन के सेवा सप्ताह कार्यक्रम में 5000 लोगो को कम्बल और गर्म कपडे देने का लक्ष्य है. आप सभी से आग्रह है की हमें दो-दो नए कम्बल और गर्म पुराने कपडे उपलब्ध कराये ताकि अनपरा परिक्षेत्र में ठण्ड से कोई व्यक्ति ठिठुरता ना रहे. कम्बल और गर्म कपडे के कार्यक्रम में सहयोग हेतु संपर्क करे- 09839298409, 09839317106, 09415115068, 05446-272012
कम्बल व गर्म कपड़ों के वितरण में मुख्य रूप से एनजीओ सहयोग के अध्यक्ष ई. वी.के. सिंह, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता व प्रदूषण के विरूद्ध न्यायिक जंग लड़ रहे अश्वनी दूबे, ग्राम प्रधान रन्नों देवी, आशिष मिश्रा ‘बागी’ उर्मिला देवी, शक्ति आनन्द (प्रधान प्रतिनिधि, ग्राम-औड़ी), कुलदिप सिंह, विशाल बोहरा, संजय रजक, सतीश दूबे, ज्योति प्रकाश दूबे, अनील यादव, वहीद अंसारी, नागेन्द्र चन्द्रवंशी, हरिराम बैसवार, सत्येन्द्र चन्द्रवंशी, रामसागर, रामविलास, संजय बैसवार, शहजाद अंसारी, शिव केशरी, मनोज मिश्रा, धर्मेन्द्र मौर्या, नन्दलाल यादव, मुन्नर पनिका, रोहित सिंह, चंचल सिंह आदि सहित सैकड़ों नवयुवक व ग्राम औड़ी के सम्मानित लोग पूरी तन्मयता से इस कार्यक्रम में भाग लिया.

No comments:

Post a Comment