Saturday, 23 July 2016

ग्राम पंचायत युद्धस्तर पर पेयजल आपूर्ति टैंकरों के माध्यम से



ग्राम पंचायत औडी में पेयजल की कोई किल्लत न हो इसलिए ग्राम पंचायत युद्धस्तर पर पेयजल आपूर्ति टैंकरों के माध्यम से ग्राम के पेयजल संकट से झुझ रहे हर टोलो और मुहल्लों में पेयजल वितरण का कार्य कर रही है, आप सभी से अनुरोध है की जिसे भी इस संकट में अपना सहयोग किसी भी माध्यम से करने की इच्छा हो वे ग्राम पंचायत के साथ इस कार्य में बढ चढकर भाग ले और सहायता करे- आपका शक्ति आनंद, प्रधान प्रतिनिधि

No comments:

Post a Comment