क्षेत्र में इस वर्ष पड़े गंभीर सूखे की के हालात आने वाले वर्षो में और भी गंभीर रूप अख्तियार न कर ले इसलिए ग्राम-औडी के सुखा ग्रस्त टोलो में जल संचयन के लिए एक मिशन की तरह तालाबो, चेकडैम, बंधिया और अन्य जल संचयन के तरीके से वर्षा जल और अन्य निष्प्रयोज्य जलो के पुन: उपयोग में लाने के कई परियोजनाए ग्राम पंचायत के सूखाग्रस्त टोलो में निर्मित करने का संकल्प मन में बनाया है
आपका
शक्ति आनंद कनौजिया
No comments:
Post a Comment