23 मई को जिलाधिकारी सोनभद्र द्वारा NGT के आदेश के अनुसार सोनभद्र के गंभीर प्रदूषित क्षेत्र 4328 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र मे RO प्लांट स्थापित कर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने। सोनभद्र मे वयाप्त प्रदूषण पर नियंत्रण किये जाने की समीक्षा, जनपद के बृहद उद्योगों द्वारा CSR द्वारा किये जाने वाले कार्यों, जनपद मैं वयाप्त पेयजल संकट के निराकरण के बिंदुओं पर एक उच्च स्तरीय आयोजित बैठक के दौरान अपने ग्राम-औडी की ओर से उपस्थित आपका शक्ति आनंद कनौजियाी, प्रधान प्रतिनधि, ग्राम-औडी, इस बैठक मे मुख्य रूप से राबर्ट्सगंज सांसद, विधायक दुधी व घोरावल, ADM, CDO सहित सभी परियोजनाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।।

No comments:
Post a Comment