मित्रो ग्राम सभा में पिछले वर्ष कम बरसात होने की वजह से जगा- जगह जल स्तर काफी निचे चला गया है इसलिए लगभग लगभग ग्राम औडी के ज्यादातर इलाको में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है, और ज्यादातर हैण्डपम्प रोजाना ख़राब हो रहे है और आयेदिन उनकी ख़राब होने कली सूचना प्राप्त हो रही है इसलिए ग्राम सभा आपसे आग्रह करती है की जब भी कोई हैण्डपम्प ख़राब हो तो ग्रामीण मरम्मत करने वाले मिस्त्री का ज्यादा से ज्यादा सहयोग करे क्यूंकि भीषण पेयजल संकट के समय में रोजाना मरम्मत का कार्य चल रहा है और खराबी ज्यादा होने की वजह से मरम्मत में थोड़ी देरी हो जाया कर रही है जिसके हमें खेद है,और सामाजिक संस्था सहयोग (NGO) की सहायता से जल्द ही ग्राम के दुरूह क्षेत्रो में पेयजल के लिए टंकारो के माध्यम से पेयजल उपलब्ध करने का कार्य कराया जायेगा और यह तसवीर ग्राम औडी के कुबरी प्राथमिक पाठशाला की है जहा के हैण्डपम्प के ख़राब होने की वजह से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शक्ति आनंद और हैण्डपम्प मिस्त्री सियाराम (मल्लू) ने रात के समय मोटर साइकिल की रोशनी में मरम्मत कराकर स्कूल में पेयजल किल्लत को दूर करने का प्रयास कर रहे है तब की है

No comments:
Post a Comment