Friday, 22 July 2016

महावीरी झंडे के साथ तिरंगे की दिखेगी जुगलबंदी


29 मार्च को निकलेगा महावीरी जूलूस 
अनपरा परिक्षेत्र से निकलने वाला महावीरी जूलूस इस बार कई मायनों में विशिष्ट होगा। पांच विभिन्न साइज के झंडों से पूरे अनपरा परिक्षेत्र को पाट दिया जाएगा। सबसे बड़ी पांच फीट लंबी पताका मोहल्ले के सर्वाधिक ऊंचे भवनों तथा अन्य महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों की शोभा बढ़ाएगा। दिल्ली के सदर बाजार से इन झंडों को मंगा भी लिया गया है। सैकड़ों बच्चे, किशोर तथा युवा हनुमानजी की भेष-भूषा में गदा लेकर जूलूस की अगुवाई करेंगे। 
महावीरी झंडे के साथ तिरंगा लिए हुए सौ किशोरियां हाथ में तलवार तथा ढ़ाल लेकर वीरांगना लक्ष्मीबाई के रूप में भारत माता की सुरक्षा कवच के रूप में एक अलग ही सम्मोहन तथा महिला सशक्तिकरण का नजारा पेश करेंगी। पिछली बार जहा 56 झांकियों के सम्मोहन ने जूलूस को ऐतिहासिक बना दिया था, इस बार इसकी संख्या डेढ़ गुना तक बढ़ सकती है। रामायण तथा महाभारत के महत्वपूर्ण घटनाओं को भी झांकी के माध्यम से दिखाने का प्रयत्न किया जाएगा। धनुर्धर अर्जुन के सारथी बने सोलह कलाओं के ज्ञाता भगवान श्रीकृष्ण उन्हे गीता का उपदेश देते हुए भी झांकी के माध्यम से दर्शाये जाएगे। जूलूस के माध्यम से जहा बजरंगबली के शौर्य को दर्शाने का प्रयत्न किया जाएगा वहीं सामाजिक ताने-बाने को जोड़ने के लिए हर मजहब तथा संप्रदाय के लोगों को जोड़ा जाएगा। औड़ी में फाल्गुनी बयार का भी भरपूर ख्याल रखा गया है, यहा जूलूस के आते ही फूलों तथा रंग-गुलाल की कृत्रिम बारिश से स्वागत किया जाएगा। औड़ी में सौ से अधिक आयोजनकर्ता धोती-कुर्ता, पगड़ी के साथ त्रिपुंड पोते हुए गले में रूद्राक्ष की माला धारण किये हुए आयोजन की कमान संभालेंगे। इसे दुराशनी मंदिर प्रांगण में आयोजन को मुर्त रूप प्रदान करने के लिए हुए बैठक में पंकज मिश्रा, प्रदीप कालरा, भगवानजी, शैलेंद्र सिंह, रमेश मेहता, मुकेश गुप्ता, वीके सिंह, शक्ति आंनद, शतीश वर्मा, अनूप द्विवेदी, इंद्रेश मिश्रा, कुलदीप सिंह, विशाल बोरा, अमिताभ राय, प्रदीप राय, दीपक सिंहा, मुकुल मिश्रा सहित भारी संख्या में लोग शरीक हुए। इस दौरान लोगों में भारी उत्साह देखा गया।

No comments:

Post a Comment