:- ग्राम सभा औडी ने खुद खरीडा एक टैंकर।
:- ग्राम में ओवरहेड टैंक और सब्मर्सिबल से देंगे पेयजल।
:- दो संस्थाओं व् ग्राम सभा की दो टैंकर करेंगे पेयजल आपूर्ति।
:- आज सड़कों पर आपूर्ति करते दिखे पानी के टैंकर।
:- दो संस्थाओं व् ग्राम सभा की दो टैंकर करेंगे पेयजल आपूर्ति।
:- आज सड़कों पर आपूर्ति करते दिखे पानी के टैंकर।
पिछले एक सप्ताह से पेयजल संकट को लेकर ग्राम पंचायत औड़ी में गहमागहमी का माहौल था। इस पर शुक्रवार की शायं मुख्य विकास अधिकारी, सोनभद्र और खण्ड विकास अधिकारी, ब्लाॅक म्योरपुर ने ग्राम पंचायत औड़ी का हालात जाना और आर.ओ. प्लान्ट का भी मुआयना किया, जिसके बाद ग्राम- औड़ी को एक टैंकर खरीदने एक किराये पर लेकर पेयजल उपलब्ध कराये, 6 टंगी, 2 हजार लीटर की अलग से जगह-जगह स्थापित कर पानी उपलब्ध कराने का ग्राम पंचायत औड़ी को निर्देश दिये गया। आज ग्राम पंचायत औड़ी ने अपने टैंकरो का विधिवत पुजन कर जनता को समर्पित कर दिया। साथ ही पानी टंकी बैठाने का कार्य भी युद्धस्तर पर चल रहा है। वहीं दुसरी ओर कांग्रेसी नेता पंकज मिश्रा की ओर ये 1 टैंकर 12 हजार लीटर का व 1 टैंकर पाँच हजार लीटर का जनता को पेयजल उपलब्ध कराने के लिये आज नेहरू चैक से रवाना किया, जो पूरे क्षेत्र में आवश्यकतानुसार घुम-घुम कर पेयजल लोगों तक पहँचायेगा।

No comments:
Post a Comment