ग्राम पंचायत औड़ी, अनपरा, कुलडोमरी, रणहोर आदि गाँवो में पेयजल के लिये हाहाकार मचा हुआ है। पिछले एक सप्ताह से पेयजल के मुद्धे पर डीएम सोनभद्र सहित जिले के आला अधिकारियों से इस बात पर विवाद था कि इन गाँवो मे पहले से ही आरओ की शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है। हमारी मांगे थी की पुरे क्षेत्र के पांच प्रतिशत लोगो को आरओ से पानी मिल रहा है। आखिरकार डीएम सोनभद्र ने हस्तक्षेप किया और 15.04.2010 को सीडीओ सोनभद्र बीडीओ म्योरपुर व जलनिगम के अधिकारियों ने पुरे गाँवो की हालात जानी और डीएम सोनभद्र को अपनी रिपोर्ट सौंपी। कल सीडीओ सेानभद्र और बीडीओ म्योरपुर के साथ गाँव के हर टोले में जाकर पेयजल की स्थिति का जायजा लिया और लोंगो से हकीकत जानी, दिनांक 15.04.2016 को अधिकारियों के साथ दौरे की कुछ तस्वीरें ग्राम पंचायत औड़ी, अनपरा, कुलडोमरी को लम्बे समय के बाद मिला टैंकर व ओवर हैड टैंक ग्राम पंचायत औड़ी को पेयजल आपूर्ति के लिए दो टैंकर और 2000 लीटर की टंकी, सबमर्सिबल पम्प व अनपरा को तीन टैंकर 2000 लीटर का ओवर हैड टैंक सबमर्सिबल पम्प कुलडोमरी को पांच टैंकर और आवश्यकता अनुसार ओवर हैड टैंक सबमर्सिबल पम्प लगवाने के निर्देश दिये।

No comments:
Post a Comment