पंचायत औड़ी की ओर से आमलोगों को सुविधा देने की पहल मे अपने स्तर पर निःशुल्क आधार कार्ड कैम्प का आयोजन सेवा शाखा, कार्यालय सहयोग (NGO) पर दिनांक 14 दिसम्बर से किया गया है। जिसमे अब तक 200 से अधिक लोगो ने अपना आधार कार्ड बनवाया है। ग्राम पंचायत औड़ी और NGO सहयोग के संयुक्त पहल से यह कैम्प पूरे पांच साल लगा रहेगा। इस कैम्प मे आधार कार्ड और कागजो की फोटो कॉपी निःशुल्क की जाती है। अगर कोई व्यक्ति इसके लिए किसी प्रकार का पैसा मांगता है तो इस नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कराये।
09839298409 (पंकज मिश्रा)
09839317106 (शक्ति आनंद)

No comments:
Post a Comment