Friday, 22 July 2016

आधार है आपका अधिकार


पंचायत औड़ी की ओर से आमलोगों को सुविधा देने की पहल मे अपने स्तर पर निःशुल्क आधार कार्ड कैम्प का आयोजन सेवा शाखा, कार्यालय सहयोग (NGO) पर दिनांक 14 दिसम्बर से किया गया है। जिसमे अब तक 200 से अधिक लोगो ने अपना आधार कार्ड बनवाया है। ग्राम पंचायत औड़ी और NGO सहयोग के संयुक्त पहल से यह कैम्प पूरे पांच साल लगा रहेगा। इस कैम्प मे आधार कार्ड और कागजो की फोटो कॉपी निःशुल्क की जाती है। अगर कोई व्यक्ति इसके लिए किसी प्रकार का पैसा मांगता है तो इस नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कराये।

09839298409 (पंकज मिश्रा)
09839317106 (शक्ति आनंद)

No comments:

Post a Comment