Friday, 22 July 2016

कुडिया टोले में वर्षो से लोग बिजली के लटकते तारो की समस्या का समाधान



ग्राम पंचायत औडी में रेलवे स्टेशन रोड की तरफ कुडिया टोले में वर्षो से लोग बिजली के लटकते तारो की वजह से परेशान थे, इस समस्या के समाधान के लिए पंकज कुमार मिश्र व जन सहयोग व् ग्राम सभा के प्रयास से बिजली विभाग से पोल प्राप्त कर वर्षो से लोग बिजली के लटकते तारो को व्यवस्थित किया गया और जल्द ही ट्रांसफार्मर और LT केबल लगवाने के लिए पहल करने की योजना बन, इस कार्य में मुख्य रूप से ग्राम सभा औडीबिजली विभाग व बिजली कर्मीयो के साथ-साथ कार्य में मुख्य रूप से सहयोग करने वाले क्षेत्र पंचायत सदस्य सतीश दुबे, शिवलाल केशरी आदि का धन्यवाद देती है

No comments:

Post a Comment