ग्राम पंचायत औड़ी में वर्तमान में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर व सामान्य निवासियों का स्थानीय रजिस्टर में राष्ट्रीय जनगणना-2011 की जनगणना में दर्ज हुए परिवारों का सत्यापन व जनगणना-2011 में छूटे हुए परिवारों के नाम राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर में जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है। ग्राम सभा औड़ी के सभी सम्मानित निवासियों को अवगत कराना है कि जिन भी परिवारों व उनके परिवार के सदस्यों का नाम राष्ट्रीय जनगणना-2011 की जनगणना में त्रृटिवश दर्ज नहीं हो पाया हो वें निम्नलिखित जनगणना प्रगणकों से सम्पर्क कर अपना व अपने परिजनों का नाम राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर व सामान्य निवासियों का स्थानीय रजिस्टर में दर्ज कराये।
१ - कुबरी,दुल्लापाथर, सलैयाघोरी, बैगा टोला - अंजनी कुमार दूबे 09838971175
२- रेलवे कालोनी, कुडि़या, सुभाषनगर, दुराशनी मन्दिर मुहल्ला, नेहरू चैक से लेकर गौरव काम्पलेक्स तक - सन्दीप सिंह 07081273390
३- आदर्शनगर, बिछड़ी, लटाघाट, कहुआनाला, चाणक्यपुरी, आरपीएल कालोनी - अनील यादव 09956086045
४- इस सम्बन्ध में किसी अन्य जानकारी के लिये सम्पर्क करेंः- शक्ति आनन्द (ग्राम प्रधान प्रतिनिधि) 09839317106

No comments:
Post a Comment