ग्राम पंचायत औड़ी ने स्वच्छ-सुंदर-स्वस्थ औड़ी के संकल्प की ओर बढ़ाया एक ओर कदम। आज से औड़ी ग्राम की हर सड़क और नाली प्रतिदिन होगी साफ। जिसके लिय ग्राम पंचायत और जनसहयोग से नियुक्त हुए दो स्वीपर। जो रोजाना ग्राम की सार्वजानिक स्थलों और मार्गो, गलियों की सफाई करेंगे, साथ- साथ ग्राम सभा की वर्षो से जाम नालियों को भी साफ़ करेंगे, जिसकी शुरुवात औडी के युवाओ और सम्मानित लोगो ने कर दी है. मौके पर शक्ति आनंद, नागेन्द्र चंद्रवंशी, वाहिद अंसारी, ज्योति प्रकाश दुबे, चंचल सिंह, रोहित सिंह आदि मुख्य रूप उपस्थित रहे, आज सफाई की कुछ तस्वीरें। — with Karan Singh, Rohit Singh, Jyoti Prakash and Nagendra Kumar.

No comments:
Post a Comment