Friday, 22 July 2016

धूमधाम से मनाया गया बारावफ़ात


अनपरा में बारावफात (मुहम्मद साहब के जन्मदिन) का पर्व शांति व सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाया गया। मुहम्मद साहब के पैदाइश के मुबारक मौके पर जगह-जगह गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाल कर जश्न मनाया गया। इस दौरान आम जन के लिए लंगर का इन्तजाम किया गया। जुलूस के दौरान सड़कों पर जमकर आतिशबाजी हुई तो डीजे के धुनों पर लोग झूमते हुए नजर आये। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत औडी के शक्ति आनंद व औडी के युवाओ ने उनके साथ मिलकर देश के रास्ट्रीय ध्वज को जुलुस में आगे–आगे लेकर चलकर लोगो को अनेकता में एकता का पैगाम दिया पूरी रैली में सौहार्द का नजारा पेश कर रही थी, ये जुलुस रेनुसागर, ककरी कॉलोनी, झूलनट्राली, औड़ी मोड़, काशिमोड़, अनपरा कॉलोनी होते हुए वापस नूरिया मुहल्ला गया।

No comments:

Post a Comment