ग्राम पंचायत औडी के नेहरु चौराहे के पंजाब बैंक के पास पेयजल हेतु हैंडपंप स्थापना
ग्राम पंचायत औडी के नेहरु चौराहे के पंजाब बैंक के पास पेयजल हेतु हैंडपंप स्थापना करने हेतु बोरिंग से पूर्व पूजन कर कार्य प्रारंभ किया गया, जो सफल हुआ और पेयजल के दृष्टी से नेहरु चौक पर इस हैंडपंप की आवस्यकता बहुत दिनों से थी, जो आज समाप्त हो गई, जल्द ही ये क्रियाशील होकर पानी देने लगेगा
No comments:
Post a Comment