ग्राम पंचायत औडी के कुबरी में तालाब के गहरीकरण का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा हैं, कार्यो को जल्द सम्पादित करने के लिए श्रमिको की संख्या में किया इजाफा 45 मनरेगा मजदूरो के बदले किया 55 मजदुर और कार्य में लगातार वृद्धि हो रही है, तालाब के तीन छोरो को किया गया 12 फीट तक ऊँचा, साथ ही पहले चरण के दो हफ्तों में कार्य की तीव्रता और तेज करने की योजना बनाने के उपर जल्द ही कार्यवाही की जाएगी, पानी के आउटलेट और इनलेट का कार्य जल्द शुरू होने की तैयारी में जुटी है निर्माण कार्य समिति.

No comments:
Post a Comment