बुंदेलखण्ड सूखा राहत पैकेज के भांति ग्राम पंचायत औड़ी में अन्त्योदय कार्ड धारक परिवारों को समाजवादी सूखा राहत पैकेट का वितरण आज केंद्रीय उपभोक्ता भण्डार कोटे पर किया गया। इसके तहत ग्राम पंचायत औड़ी के 211 में से 102 अन्त्योदय परिवारों को लाभ दिया गया है। शेष 109 अन्त्योदय परिवारों को सोमवार को ग्राम के सत्य प्रकाश गोयल के कोटे पर वितरित किया जायेगा। समाजवादी सूखा राहत पैकेट के तहत 10 किलो चावल, 10 किलो आटा, 5 किलो चने की दाल, 5 लीटर तेल, 1 किलो शुद्ध देशी घी, 1 किलो नमक, 200 ग्राम हल्दी, 1 किलो चीनी, 25 किलो आलू तथा 1 किलो मिल्क पाउडर वितरित किया गया। ग्राम प्रधान रन्नो देवी ने खुद अपने हाथो से समाजवादी सूखा राहत पैकेट का वितरण किया। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी सुरेन्द्र यादव, सुरेन्द्र नाथ दुबे, शक्ति आनंद, मुन्ना मदेशिया, शिवशंकर चौरसिया, मुन्नर पनिका, ज्योति प्रकाश दुबे, विकास श्रीवास्तव, चंचल सिंह, रोहित सिंह सहित सैकड़ो अन्त्योदय कार्ड धारक भी मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment