Thursday, 25 August 2016

बरिशे जब छप्पर से टपकती है किसी गरीब की तो .......... याद अपना बचपन आ जाता है

बरिशे जब छप्पर से टपकती है किसी गरीब की 
तो याद अपना बचपन आ जाता है

इंदिरा आवास के कुछ लाभार्थी जो मेरे कार्यकाल में आवसा योजना से लाभान्वित हिये
अपने ग्राम पंचायत में कुछ चयनित ऐसे गरीब परिवारों को इंदिरा आवास योजना का लाभ पंचायत के 05 महीने के कार्यकाल में दिलवाया गया जो पिछले 03 सालो से लंबित थी आप लोगो का सहयोग और साथ रहा तो ज्यादा से ज्यादा उन गरीब परिवारों को पक्की छत दिलाने का प्रयास इसी तरह जारी रखा जायेगा ताकि किसी गरीब की छ्त बरसात में न टपके











No comments:

Post a Comment