जिलाधिकारी, सोनभद्र के अनपरा तापीय परियोजना के फॉर्मल गेस्ट हाउस में जन सुनवाई कार्यक्रम में ग्राम पंचायत औड़ी में शुद्ध पेयजल हेतु आर.ओ. प्लांट सम्बंधित औद्योगिक परियोजना द्वारा एनजीटी के आदेश के वावजूद भी न लगाये जाने व ग्राम पंचायत औड़ी में भीषण पेयजल किल्लत के बाबत अताप परियोजना द्वारा टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति किये जाने हेतु जिलाधिकारी के समक्ष तथ्यों को रखते हुए प्रधान प्रतिनिधि शक्ति आनंद व मौके पर पर मौजूद जिला पंचायत सदस्य कुलडोमरी बालकेश्वर सिंह, हरिनाथ खरवार, विकास श्रीवास्तव, सियाराम, अंकुश दुबे, राम विशाले दुबे प्रधान प्रतिनिधि ग्राम ककरी व अन्य।

No comments:
Post a Comment