दिनों दिन के प्रयास और मनरेगा मजुदुरो की मेहनत ने आखिर अब बड़ा रूप धारण कर लिया है। ग्राम पंचायत औड़ी के कुबरी टोले में जल संचयन के उदेश्य से पुराने जर्जर तालाब को गहरा कर नया रूप देने का कार्य अब सफल होने के कगार पर आ रहा है। जल्द ही इसे वृक्ष और पौधे लगाकर सुन्दर भी बनाने का इरादा है, जिसस कुछ दिनों में होने वाली वर्षा का जल संचयन के साथ-साथ पर्यावरण को भी बनाये रखा जा सके।

No comments:
Post a Comment