आज दिनांक 15/09/2016 को ग्राम पंचायत औड़ी के कहुआनाला में ग्राम प्रधान रन्नो देवी की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी केन्द्रों की गर्भवती महिलाओ की गोद भराई का कार्यक्रम को कराया गया. कार्यक्रम में ग्राम प्रधान द्वारा दीप जलाकर गर्भवती महिलाओ की गोद भराई संस्कार को शुरू किया गया. साथ ग्राम प्रधान द्वारा प्रत्येक गर्भवती महिलाओ को अपनी ओर से भेंट भी दिए गए. कार्यक्रम में UPTSU के ब्लाक कम्युनिटी स्पेस्लिस्ट अतुल कुमार ने गर्भवती महिलाओ को उनके खान-पान, प्रसव पूर्व जाँच, गर्भवती के खतरे के लक्षन तथा बच्चे के खतरनाक लक्षण के बारे में बताया. इस मौके पर शक्ति आनंद, ANM शुभावती देवी, आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्तागण, UPTSU के CRP पूजा सिंह, दिव्या पाण्डेय, विकास श्रीवास्तव, शोभा मिश्रा आदि मुख्य रूप से मौजूद रही.

No comments:
Post a Comment