Wednesday, 14 September 2016

लैंको ने बाटे ग्राम औड़ी के ग्रामीणों को फलदार पौधे

आज दिनांक 14 सितम्बर 2016 को पंचायत भवन, ग्राम औड़ी (माँ दुराशनि मंदिर प्रांगण) में लैंको अनपरा पॉवर लिमिटेड द्वारा निगमिय सामाजिक दायित्व् कार्यक्रम के तहत फलदार पौधे और वृक्ष का वितरण ग्रामीणों को किया गया। जिसमें मुख्य रूप से ग्राम प्रधान रन्नो देवी, लैंको प्रबंधन के श्री एस.के.दिवेदी, अभिषेक सिंह तथा ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ-साथ सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे.

No comments:

Post a Comment