सभी सम्मानित मतदाताओं को सूचित किया जाता है के निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार मतदान के लिए मतदाता पर्चियों का वितरण ग्राम पंचायत औड़ी के सभी बूथों के बीएलओ दिनांक 2 मार्च 2017, दिन-गुरुवार, समय प्रातः 10:00 बजे से सायं काल 4:00 बजे तक मा दुराशनि मंदिर प्रांगण में वितरित करेंगे जिन मतदाताओं की मतदान पर्चियां नहीं मिल पाई हो वह यहां आकर अपना वह अपने परिवार के सदस्यों का मतदान पर्ची प्राप्त कर सकते हैं शिविर में ग्राम औड़ी के भाग संख्या 172, 173, 174, 175, 176, 177, 178 के बीएलओ उपस्थित रहेंगे और अपने-अपने बूथों के मतदान पर्चियां वितरित करेंगे। कृपया यह सुचना अपने परिचितों को भी देने की कृपा करें। जिससे कि उन्हें भी अपनी मतदान पर्ची प्राप्त हो सके और मतदान का प्रतिशत ज्यादा से ज्यादा हो सके। जनहित में जारी।

No comments:
Post a Comment