Thursday, 2 March 2017

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्राम पंचायत औड़ी के बिछड़ी टोले में प्राथमिक पाठशाला बिछड़ी के प्रांगण में शिशु स्वास्थ्य शिविर में एक प्रतियोगिता का आयोजन

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्राम पंचायत औड़ी के बिछड़ी टोले में प्राथमिक पाठशाला बिछड़ी के प्रांगण में शिशु स्वास्थ्य शिविर में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य था कि माताओं को शिशुओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना और नियमित रूप से टीकाकरण अपने बच्चों को करवाना, जिससे कि उनके बच्चे स्वस्थ एवं निरोग रहे कार्यक्रम में 28 माताओं को अपने बच्चों के साथ भाग लेने के लिए कहा गया सभी बच्चों के वजन कराये गए और उनके टीकाकरण की जांच की गई। जिसमें से 3 माताओं को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया गया। प्रथम पुरस्कार पाने वाली माता जुड़वा बच्चे की मा थी सौभाग्य से उसके दोनों ही बच्चे स्वस्थ एवं नियमित रूप से टीका लगवा चुके थे। शेष बची 25 माताओं को भी उपहार से सम्मानित किया गया और उन्हें स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं टीकाकरण के प्रति जागरुक किया गया। कार्यक्रम में हिंडालको के ग्रामीण विकास विभाग के चिकित्सक की उपस्थिति में ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि शक्ति आनंद ने अपने हाथों से माताओं को पुरस्कार वितरित किए।मौके पर मुख्य रूप से क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय बैसवार प्राथमिक पाठशाला की प्रधानाध्यापिका रेखा सिंह एवं प्रधानाध्यापक प्रेम सुंदर दुबे के अलावा भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment