Thursday, 2 March 2017

अनपरा रेलवे स्टेशन मार्ग के निर्माण का कार्य का हुआ शुभारम्भ!

ग्राम पंचायत औडी द्वारा को वित्तीय सत्र-2016-17 में एन.सी.एल. के सी.एस.आर. के तहत दो सडके (बिछड़ी और अनपरा रेलवे स्टेशन रोड) जिन्हें ग्राम पंचायत द्वारा प्रमुखता से प्रस्तावित किया था. जिसे एन.सी.एल. अपने सी.एस.आर. वित्तीय सत्र-2016-17 शामिल किया गया था आज अनपरा रेलवे स्टेशन मार्ग के कार्य का शुभारंभ भूमि पूजन कर एनसीएल, ककरी के अधिकारियो, सामाजिक कार्यकर्त्ता पंकज मिश्रा व कुडिया टोले के वरिष्ठ नागरिको के समक्ष प्रधान प्रतिनिधि शक्ति आनंद ने नारियल तोड़कर कार्य का शुभारंभ किया. यह सड़क लम्बे अरसे से जर्जर होने से स्थानीय नागरिको व् रेलवे स्टेशन से आने-जाने वाले यात्रिओ के लिए सरदर्द बन गया था बरसात में इस सड़क पर तलब जैसी स्थिति हो जाया करती थी. स्थानीय लोगो को जब बताया गया की यह सड़क 4 मीटर चौड़ी और 400 मीटर लम्बी आर.सी.सी. सड़क बनेगी तो लोगो को काफी खुशी हुई साथ ही लोगो ने इस कार्य की प्रशंशा भी की जो बहुत दिनों से प्रतीक्षित थी. इस अवसर पर मुख्या रूप से सुदामा प्रसाद मौर्या, अनूप चंद्रवंशी, गोपाल मौर्या, दीपक कनौजिया, ओमप्रकाश, मुकेश पाण्डेय, शिवलाल केशरी व अनपरा के पत्रकार बंधू भी मौजूद रहे.

No comments:

Post a Comment