Thursday, 2 March 2017

एनसीएल के सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत एकता महिला समिति के द्वारा आज ककरी भवन सभागार में ग्राम पंचायत औडी व् ककरी के अन्त्योदय / बीपीएल परिवारों को कम्बल वितरित किया गया



एनसीएल के सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत एकता महिला समिति के द्वारा आज ककरी भवन सभागार में ग्राम पंचायत औडी व् ककरी के अन्त्योदय / बीपीएल परिवारों को कम्बल वितरित किया गया, जिसमे ग्राम पंचायत औडी से ग्रामीणों को वितरण हेतु ककरी भवन ले जाने में शक्ति आनंद कनौजिया को क्षेत्र पंचायत सदस्य सतीश दुबे, संजय बैसवार और ग्राम पंचायत सदस्य शिवशंकर चौरसिया, मुन्नार पनिका, अनिल यादव ने सहयोग दिया.

No comments:

Post a Comment