उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के अनुसार ग्राम पंचायत औडी में वित्तीय वर्ष 2017 और 2018 तक की कार्ययोजना जो 14 वा वित्त आयोग 4 वित्त आयोग के अंतर्गत बनाई जानी है तथा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम की कार्य योजना साथी राशन कार्ड संबंधित सत्यापन एवं अन्य समस्याओं के संदर्भ में एक खुली बैठक दिनांक 13 अप्रैल 2000 17 को आयोजित की गई। जिसमें ग्राम पंचायत के सभी सम्मानित ग्राम पंचायत सदस्य एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा ग्राम पंचायत के निवासियों की उपस्थिति में इन सभी कार्य योजनाओं की चर्चा की गई। ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र यादव ने लोगों को विस्तृत जानकारी दी। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शक्ति आनंद लोगों की समस्याओं को सुना एवं उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए उनसे लिखित आवेदन लिए और उन्हें कार्ययोजना में सम्मिलित करने का आश्वासन दिया। साथी ग्राम पंचायत के सभी प्राथमिक पाठशाला एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से उनके विद्यालयों में उत्पन्न हो रही समस्याओं के आवेदन प्राप्त किए गए। इसके अलावा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत बनाए गए पात्र गृहस्थी के कार्ड एवं अंत्योदय कार्ड के विषय में सत्यापन के लिए लोगों को समझाया गया और ग्राम पंचायत की वार्षिक कार्ययोजना का संकलन किया गया। सभा में उपस्थित सभी ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्याएं बारी-बारी से ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के समक्ष रखें और उन पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए आग्रह भी किया। शक्ति आनंद ने बताया कि पंचायत जल्द ही अपनी कार्ययोजना पूर्ण कर विकासखंड में जमा करेगी वह प्लानिंग सॉफ्टवेयर पर अपलोड कराआएगी और जल्द ही इस कार्ययोजना के बाबत सभी विकास कार्यों को करने के लिए कटिबद्ध रहेगी और इनका निराकरण करेगी सभा में मुख्य रूप से ग्राम विकास अधिकारी सुरेन्द्र यादव, तकनिकी सहायक गंगाराम यादव, सहयोग सोसाइटी के सचिव पंकज कुमार मिश्रा, ग्राम पंचायत सदस्यों में मुन्नार प्रसाद पनिका, अनिल कुमार यादव, धर्मेंद्र मोर्य, सावित्री देवी, शिवशंकर चौरसिया, मुन्ना मद्धेशिया, उदल एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों में संजय बैसवार, सतीश कुमार दुबे, त्रिवेणी पांडे, जनेश्वर दुबे के साथ-साथ भारी संख्या में ग्राम पंचायत के निवासी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment