Monday, 24 July 2017

ग्राम औड़ी द्वारा महाविद्यालयों को सौपे गए चुनाव के दौरान निर्मित 8 नग शौचालय।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान सातवें चरण में सोनभद्र के विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुरक्षाबलों को उनके रुकने के स्थान पर शौचालय उपलब्ध कराने के लिए अवधूत भगवान राम पी जी कालेज एवं सुभाष बालिका महाविद्यालय में दोनों को मिलाकर 8 नग शौचालय ग्राम पंचायत औड़ी द्वारा बनवाया गया है। तस्वीर में ऊपर वाले पांच सौचालय अवधूत भगवान राम PG कॉलेज में निर्मित शौचालय एवं सुभाष बालिका महाविद्यालय में 3 शौचालय बनवाया गया है। सुरक्षाबलों के चुनाव के बाद चले जाने के उपरांत इन शौचालयों को दोनों महाविद्यालयों को सौंप दिया गया है। जिसे वह अपने प्रयोग में ला सकेंगे और विद्यालय की छात्राएं एवं छात्र इसका उपयोग कर सकेंगे।

#अभी_बहुत_काम_करना_बाकी_है


No comments:

Post a Comment