पर्यावरण संरक्षण के कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 4 सितंबर 2017 को ग्राम पंचायत औड़ी के पंचायत भवन पर ग्रामीणों को फलदार पेड़ों के पौधों का वितरण किया गया और उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूक होने के लिए बताया गया। साथ ही उन्हें इन पेड़ों को पुत्र समान देखभाल करने को कहा गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शक्ति आनंद लोगों को बताया कि पेड़ों से ही ज्यादातर प्रदूषण पर रोकथाम हो सकती है और पर्यावरण की संरक्षण के लिए समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम होते रहना चाहिए कार्यक्रम में पौधे उपलब्ध कराने का कार्य लैंको अनपरा पावर लिमिटेड के लैंको फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए सहयोग के रूप में उपलब्ध कराया गया। जिसके लिए ग्रामीणों ने उन्हें धन्यवाद दिया। मौके पर लैंको की ओर से एस. के. द्विवेदी, अभिषेक सिंह तथा ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम रोजगार सेवक के साथ-साथ ग्रामीण उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment